बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। साथ ही शाकिब ने कहा है कि अगर उनका घरेलू बोर्ड उनके लिए स्वदेश में विदाई मैच का आयोजन नहीं करता करता है तो फिर भारत के खिलाफ कानपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा। 37 साल के शाकिब ने बांग्लादेश की तरफ से 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वे फ्रेंचाइजी लीग में इस फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे।
शाकिब ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले कहा, ‘‘मैंने टी20 विश्व कप में अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है। हमने चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की। 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मेरे लिए संन्यास लेने का ये सही वक्त है। उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कुछ अच्छे खिलाड़ियों को ढूंढने में कामयाब रहेगा और हमारी टीम अच्छा खेल दिखाएगी।’’
शाकिब ने बांग्लादेश की तरफ से 69 टेस्ट मैच में 4453 रन बनाने के अलावा 242 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैंने अपने क्रिकेट बोर्ड के सामने मीरपुर में आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी। वो इस पर सहमत थे। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा अंतिम मैच होगा।’’
शाकिब को बांग्लादेश में राजनैतिक अशांति के दौरान हत्या के एक मामले में आरोपित के रूप में नामित किया गया था।राजनैतिक अशांति की वजह से प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटना पड़ा था। शाकिब उनकी पार्टी अवामी लीग से संसद सदस्य थे।
Shakib Al Hasan ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से लिया संन्यास, क्या है वजह?
You may also like

एशिया कप जीतकर घर लौटे कप्तान सूर्य कुमार यादव, हुआ जोरदार स्वागत.

तिलक वर्मा ने की पाक खिलाड़ियों की बोलती बंद, कहा- हमनें स्लेजिंग का जवाब एशिया कप जीतकर दिया.

क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- संन्यास लेने का सही समय आ गया.

फाइनल में तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने बल्ले से दिया जवाब, विरोधियों-आलोचकों को किया शांत.
