Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टेस्ट और वनडे पर करेंगे फोकस

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने ये फैसला टेस्ट और वनडे करियर को लंबा खींचने के मकसद से लिया है। 35 साल के स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 टी20 मैचों में 79 विकेट झटके हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर रहेगा, खासकर अगले दो साल के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल को देखते हुए।

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की घोषणा मंगलवार को की गई, जो एक अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। टीम में न तो स्टार्क हैं और न ही टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, जो पीठ दर्द के कारण आराम कर रहे हैं।

स्टार्क ने कहा, "मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए हर टी20 मैच का लुत्फ उठाया, खासकर 2021 विश्व कप, जहां हम विजेता बने।" उन्होंने कहा, "अब टी20 से संन्यास लेना मेरे लिए सही रास्ता है ताकि मैं पूरी तरह फिट रहूं और टेस्ट, वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं।" स्टार्क की नजर अब इस साल के अंत में एशेज सीरीज, अगले साल की भारत टेस्ट सीरीज, और 2027 वनडे विश्व कप पर है।

ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा, "मिच को अपनी टी20 करियर पर गर्व होना चाहिए। वे 2021 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे और उनकी विकेट लेने की क्षमता ने कई मैचों का रुख बदला।" उन्होंने यह भी कहा कि सही समय पर स्टार्क की टी20 सेवा का सम्मान किया जाएगा, लेकिन यह खुशी की बात है कि वह अभी भी टेस्ट और वनडे खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।