Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

ICC CT 2025: भारत के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के लिए तैयार न्यूजीलैंड, रविवार को भिड़ंत

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम शुक्रवार को दुबई की आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंची। न्यूजीलैंड टीम को मुख्य अभ्यास सत्र से पहले प्री ट्रेनिंग फिटनेस ड्रिल पर फोकस करते देखा गया। कुछ खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेला तो कुछ रग्बी खेलते दिखाई दिए।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन, टॉम लेथम, विल यंग और ऑलराउंडर डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले नेट्स पर अपने कौशल को निखारते नजर आए। विल यंग ने तेज गेंदबाज मैट हेनरी का सामना किया, जबकि लेथम और विलियम्सन थ्रोडाउन ड्रिल कर रहे थे। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल को कप्तान मिचेल सेंटनर और कुछ दूसरे नेट गेंदबाजों का सामना करते देखा गया। उन्होंने बेहतरीन लेंथ बनाए रखी और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र नेट प्रैक्टिस के दौरान शानदार लय में दिखे। भारत और न्यूजीलैंड मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुके हैं। ऐसे में दोनों टीमें आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जीत हासिल कर बढ़े हुए मनोबल के साथ आखिरी चार की जंग में उतरना चाहेंगी।