Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सचिन तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का हुआ अनावरण, दोनों दिग्गजों की ट्रॉफी के साथ सामने आई फोटो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 से होने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन ने मिलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का अनावरण किया है। इस सीरीज का नाम हाल ही में पटौदी ट्रॉफी से बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन कर दिया गया है।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों दिग्गजों की तस्वीर भी दिखाई गई है। वहीं साल 2007 से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर अब तक जो भी टेस्ट सीरीज खेली है उसे पटौदी ट्रॉफी के नाम से खेला जाता था, जिसमें अब इस ट्रॉफी के नाम को बदल दिए जाने के बाद ईसीबी ने ये भी फैसला लिया है कि जो भी टीम टेस्ट सीरीज जीतेगी उसके कप्तान को पटौदी मेडल से सम्मानित किया जाएगा।