Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

BGT: नीतीश रेड्डी के शतक पर इमोशनल हुए पिता, कहा- ये हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है

टेस्ट क्रिकेट में शुरूआती कदम रखने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद शतक लगाकर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है। रेड्डी की पारी ने भारत को फिर से एक बार खेल में वापस ला दिया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 साल के नीतीश रेड्डी ने जैसी पारी खेली है वो जब जब क्रिकेट की बात होगी याद किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे और टीम इंडिया ने 191 रन पर छह विकेट गंवा दिए। यहां से फॉलोऑन का खतरा भारत पर मंडराने लगा लेकिन नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ऐसी साझेदारी कर डाली जिसने कंगारूओं के किs कराए पर पानी फेर दिया।

बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाकर इसे और भी यादगार बना दिया। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद रेड्डी के पिता भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि “ये हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है, इस दिन को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

रेड्डी की मां ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और ये हमारे लिए एक इमोशनल पल है।" उनकी बहन ने कहा, "हम सभी बहुत खुश हैं। ये व्यक्त करने योग्य नहीं है।"

जब उनसे पूछा गया कि इस अद्भुत उपलब्धि पर उनका परिवार स्टार ऑलराउंडर को क्या उपहार देगा तो उनकी बहन ने जवाब दिया कि उन्होंने हमें उपहार दिया है, ये शतक हम सभी के लिए एक उपहार है।