Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

IPL 2025: मिचेल मार्श ने मारी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। लखनऊ की जीत में मिचेल मार्श का अहम योगदान रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श ने एक बार फिर ऑरेंज कैप की रेस में अपनी दावेदारी पेश की है।गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। बता दें, मिचेल मार्श ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। इस शानदार पारी के बाद वो ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

मिचेल मार्श ने आईपीएल 2025 में 12 मुकाबले खेले हैं और 46.67 की औसत से खेलते हुए 560 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया है। 21 और 35 रन बनाने के बावजूद, गुजरात टाइटन्स की सलामी जोड़ी साई सुदर्शन और शुभमन गिल शीर्ष दो स्थानों पर बने हुए हैं।

साई सुदर्शन के अब 13 पारियों में 638 रन हो गए हैं, जबकि गिल लीडर से सिर्फ दो रन दूर हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के करिश्माई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 13 पारियों में 583 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है।