Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ICC को लगा तगड़ा झटका, CEO ने दिया इस्तीफा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ये पुष्टि की कि ज्योफ एलार्डिस ने ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटने का फैसला किया है। एलार्डिस साल 2012 में ICC क्रिकेट के महाप्रबंधक के रूप में ICC में शामिल हुए थे। उन्हें नवंबर 2021 में ICC के CEO के रूप में नियुक्त किया गया था, इससे पहले उन्होंने आठ महीने तक कार्यवाहक CEO के रूप में कार्य किया था। उन्होंने अपने इस फैसले के बाद बयान दिया है।

अपने पद से इस्तीफा देने के बाद ज्योफ एलार्डिस ने कहा, पद छोड़ने का यह सही समय है. आईसीसी के सीईओ के रूप में कार्य करना मेरे लिए काफी शानदार अनुभव रहा और अपने कार्यकाल के दौरान हासिल किए नतीजों पर मुझे गर्व है.हमने क्रिकेट की पहुंच को बढ़ाने के साथ साथ इसे आर्थिक रुप से भी मजबूत किया है.  पिछले 13 साल में मुझे जो सहयोगा और समर्थन मिला उसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. आने वाला समय क्रिकेट के लिए रोमांचक है. मैं वैश्विक क्रिकेट की सफलत की कामना करता हूं. 

आईसीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह ने इस्तीफे के बाद ज्योफ एलार्डिस की तारीफ की है. शाह ने कहा कि, 'आईसीसी की ओर से मैं एलार्डिस को सीईओ के रुप में किए उनके काम के लिए ईमानदारी से बधाई देना चाहता हूं. उनके प्रयासों की वजह से क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर विस्तार में सहायताा मिली. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं.'