Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

वो एक सच्चा योद्धा है, जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं... जो रूट ने की मोहम्मद सिराज की तारीफ

Ind vs Eng: कई बेहतरीन गेंदबाजों को नाकाम करने वाले इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की। ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के बाद उन्होंने सिराज को 'असली योद्धा' बताया।

सिराज पांच मैचों की सीरीज से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में महत्वपूर्ण विकेट लेकर इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और मौजूदा टेस्ट मैच में मैराथन स्पेल डाले।

रूट ने कहा, "वो एक योद्धा है, वो एक सच्चा योद्धा है। वो ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप अपनी टीम में चाहते हैं; वो इसी तरह का चरित्र है। वो भारत के लिए पूरी मेहनत करता और इसका श्रेय उसे जाता है, वो जिस तरह से क्रिकेट को अपनाता है। कभी-कभी उसमें बनावटी गुस्सा आ जाता है, जो मुझे साफ दिखाई देता है। वो वाकई एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन वो इसके लिए बहुत मेहनत करता है। वो एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी है; यही वजह है कि उसने इतने सारे विकेट लिए हैं।"