Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के 16 दिन बाद घर लौटे हार्दिक पांड्या, वडोदरा में जोरदार स्वागत

टीम इंडिया को 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अपने गृह नगर वडोदरा में जोरदार स्वागत किया गया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के 16 दिन बाद वे घर लौटे और अपने फैंस के लिए रोड शो किया। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद वे मुंबई में थे, जहां उन्होंने राधिका-अनंत की शादी का कार्यक्रम अटेंड किया। वडोदरा में हुए रोड शो में हार्दिक ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।

फैंस भारी संख्या में उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे। ज्यादातर फैंस के हाथ में तिरंगा था। हार्दिक खुली बस में रोड शो कर रहे थे, जिसके सामने लिखा था प्राइड ऑफ वडोदरा। हार्दिक टीम इंडिया की जर्सी में अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे। फैंस का उत्साह देखने लायक था और सभी हार्दिक पांड्या के नाम का नारा लगा रहे थे। 

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया था। पांड्या ने 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में 144 रन बनाने के साथ-साथ 11 विकेट भी लिए।