Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का वानखेड़े स्टेडियम में भव्य समापन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी रविवार को अपने दौरे के दौरान मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। ट्रॉफी अपने टूर के दौरान चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले आठ देशों की यात्रा कर रही है। इस दौरान ट्रॉफी को करीब से देखना प्रशंसकों के लिए अनूठा अनुभव साबित हो रहा है।

इस ट्रॉफी ने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मेन इन ब्लू इस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, "हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। किसी भी आईसीसी ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी करना हमेशा एक सपना होता है और हम अपने साथ 150 करोड़ लोगों के एक और सपने को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोग हमारे पीछे होंगे। हम ये जानते हैं इसलिए हम इस ट्रॉफी को वानखेड़े में वापस लाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।"