Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

विराट कोहली के आलोचकों को गावस्कर का मुंह तोड़ जवाब

विराट कोहली आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं, उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 83 रनों की शानदार पारी भी खेली। लेकिन इसके बावजूद भी टीम हार गई, लेकिन विराट की स्ट्राइक रेट को लेकर हमेशा से ही सवाल  उठते आए हैं। दरअसल, उन्होंने 59 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली। इसी पर क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट के आलोचकों को करारा जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी। 

सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘आप ही बताओ को कोहली अकेले क्या करेंगे। किसी को उनका साथ देना चाहिए। यदि इस मैच में दूसरे छोर से उन्हें किसी साथी का साथ मिला होता तो वह 83 की जगह 120 रन की पारी खेलते। यह टीम गेम है. किसी अकेले का नहीं। उन्हें आज किसी का सपोर्ट नहीं मिला।’ आरसीबी की ओर से विराट के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 40 का आंकड़ा नहीं छू सका।