Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

शाकिब अल हसन को झटका, CT से पहले दूसरी बार गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट में हुए फेल

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करारा झटका लगा है। वो अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे टेस्ट में असफल रहे जिसके बाद उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया। शाकिब इससे पहले ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र लॉफबोरो विश्वविद्यालय में अपने गेंदबाजी एक्शन में विफल रहे थे। 

इसके बाद इस स्पिनर को गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था। उनके एक्शन की 15 दिसंबर 2024 को रिपोर्ट की गई थी। पिछले महीने चेन्नई स्थित श्री रामचन्द्र सेंटर फॉर स्पोर्ट्स साइंस में इस ऑलराउंडर का दोबारा टेस्ट किया गया, लेकिन नतीजों से उनकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बयान में कहा, "इस नतीजे के कारण इस खिलाड़ी पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं करने का निलंबन पहले की तरह बरकरार रहेगा। गेंदबाजी निलंबन हटाने के लिए एक्शन की जांच में सफल होना जरूरी है।"

बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ करेगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपनी टीम की घोषणा करनी है। 

बीसीबी ने कहा, "शाकिब फिलहाल गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, लेकिन वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बल्लेबाज के रूप में खेलना जारी रख सकते हैं।" शाकिब अभी अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। वे टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।