Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

इंग्लैंड के जैकब बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। तेजतर्रार हरफनमौला खिलाड़ी जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। कप्तान जोस बटलर ने इसकी जानकारी दी। रविवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड भारत से चार विकेट से हार गया था।

इसके बाद बटलर ने कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। ये उसके लिए निराशाजनक है। उसने पिछले दिन अच्छा खेला था। इसलिए ये दुख की बात है कि वो चोट की वजह से बाहर हो गया।"

बाएं हाथ के 21 साल के खिलाड़ी ने नागपुर में पहले वनडे में अर्धशतक बनाया था और एक विकेट लिया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बुधवार तक अंतिम टीम का ऐलान किया जाना है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।