Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

महाकुंभ में पहुंचा क्रिकेट का बुखार, डुबकी लगाने के साथ CT में पाक के खिलाफ जीत की प्रार्थना की

Prayagraj: ये आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार यानी आज होने वाले मुकाबले का जुनून है। आस्था की डुबकी लगाने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहुंच रहे कई लोग अपने साथ भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर भी लाए हैं। पोस्टर हाथ में लेकर पवित्र स्नान करते-करते ये क्रिकेट प्रशंसक भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की प्रार्थना भी कर रहे हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में रविवार को दुबई में दोपहर ढाई बजे भारत और पाकिस्तान का मैच शुरू होगा। दोनों टीमों को ग्रुप ए में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान भिड़ते हैं तो दोनों देशों के करोड़ों लोगों के जज्बात उफान पर होते हैं। ऐसे में प्रशंसक अपनी-अपनी टीम की जीत के लिए अपने अनोखे अंदाज में प्रार्थना कर रहे हैं।

प्रयागराज महाकुंभ मेले तक पहुंचा क्रिकेट का बुखार बता रहा है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच होने वाले मुकाबले से भारतीय प्रशंसक किस कदर जुड़े हुए हैं।