Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बुमराह बनेंगे ऐसे पहले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह वैसे तो आए दिन कमाल करते ही रहते हैं, तो वहीं वह आज एक और रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं, दरअसल, बुमराह ने आईपीएल के अपने पहले मैच में तीन विकेट झटके जिसके बाद उन्होंने महारिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़े दिए अब उन्हें सिर्फ दो विकेट की दरकरार है, जिसके बाद वह पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। दअसल, मुंबई अगला मैच बुधवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, जो राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां पर बुमराह दो विकेट लेते ही आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। 

हालांकि, बुमराह के आईपीएल करियर की बात करें तो 121 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मैचों की 121 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 22.93 की औसत से 148 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 5/10 का रहा है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.36 की रही है।