Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूर्वोत्तर भारत में अगले 3 तीन दिन होगी जमकर बारिश, IMD का अलर्ट

पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों और उत्तरी-तटीय ओडिशा में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में 15 से 17 नवंबर तक बारिश की भी भविष्यवाणी की है। IMD के मुताबिक, उत्तरी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है।

आईएमडी की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और उत्तर की ओर चला जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत में 15, 16 और 17 नवंबर को बारिश हो सकती है।

सेन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों और उत्तरी-तटीय ओडिशा के जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरी जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है।