Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

प्रोफेसर हेमा साने की कहानी, 82 साल से बिना बिजली के जिंदगी का ले रही आनंद

महाराष्ट्र: बिजली के बिना आज जिंदगी की कल्पना करना मुश्किल है, लेकिन 82 साल की वनस्पतिशास्त्री डॉ. हेमा साने महाराष्ट्र में पुणे के बुधवार पेठ इलाके में बचपन से ही बिना बिजली वाले घर में रह रही हैं। बताया जा रहा है कि बिजली का इस्तेमाल नहीं करने के पीछे की वजह उनका प्रकृति और पर्यावरण प्रेम है।

डॉ. हेमा साने, वनष्पतिशास्त्री ने बताया कि "मैं अपने जन्म के बाद से यहीं हूं। यानी लगभग 82 साल। तब से मैं इस परिसर में ही हूं और इसका आनंद ले रही हूं। कोई समस्या नहीं है। बल्कि और लोगों के लिए बिजली के बिना रहना अजीब हो जाता है। मैं बिल्लियों और कुत्तों के बिना नहीं रह सकती, लेकिन मैं बिजली के बिना रह सकती हूं।" वहीं पूर्व प्रोफेसर बिजली का कोई उपकरण इस्तेमाल नहीं करती हैं। पेड़ों और पक्षियों से घिरे अपने छोटे से घर में अकेली रहती हैं।

आगे उन्होंने बताया "मैं फ्रिज का इस्तेमाल नहीं करती, मैं टीवी का इस्तेमाल नहीं करती। माइक्रोवेव भी नहीं है। कुछ भी नहीं, कुछ भी नहीं। बिजली से चलने वाला कुछ भी नहीं। मैं काम कर सकती हूं। मैं उनके बिना रह सकती हूं। कोई समस्या नहीं।" 

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि उपभोक्तावाद के मौजूदा दौर में डॉ. हेमा साने जैसी शख्सियत मिलनी दुर्लभ है। बिजली के बिना ही वे कुदरती माहौल से घिरे रहने में ही खुशी पाती हैं।