Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डॉक्टर मैम.. मेरी डिलीवरी 22 जनवरी को ही कराइए', श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन बच्चे को जन्म देने की होड़

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन मां बनने का सुख यानी बच्चे को जन्म देने की होड़ शहर की महिलाओं में है। इस इच्छा को पूरा करने के लिए वह डॉक्टरों से बार-बार आग्रह कर रही हैं।

गर्भवतियों की इस चाह को पूरा करने के लिए उनके पति व परिवार के बड़े-बुजुर्ग भी साथ दे रहे हैं। आग्रह करने वाली महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी होनी है। इनको डॉक्टरों ने पहले ही तारीख दे रखी है। किसी को 22 जनवरी से 02 से चार दिन पहले तो किसी को चार से आठ दिन बाद की तारीख डिलीवरी के लिए मिली है।

22 जनवरी को श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा का दिन अत्यंत शुभ माना जा रहा है। इसलिए हर किसी की इच्छा है कि उनके घर आने वाला मेहमान भी इस शुभ घड़ी में ही दुनिया में आए। हैलट के अंतर्गत संचालित जच्चा बच्चा अस्पताल में अबतक 14 गर्भवतियों ने 22 जनवरी को ही सिजेरियन डिलीवरी करने का आग्रह किया है। डॉक्टरों के अनुसार, इनकी डिलीवरी की तारीख 22 से कुछ दिन पहले व पीछे की दी गई है।

सह आचार्य जच्चा-बच्चा अस्पताल, डॉ सीमा द्विवेदी ने इस बारे में बताया कि 22 जनवरी के दिन डिलीवरी कराने के आग्रह लगातार आ रहे हैं। इस तारीख के कुछ दिन पहले व बाद में जिनकी डिलीवरी होनी है, वह 22 को ही बच्चे को जन्म देना चाहती हैं। अबतक 14 गर्भवती व उनके परिवार वाले अपनी इच्छा जता चुके हैं।