Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इस लड़ाई को आखिर तक लड़ेंगे, सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी पर बोले बाबा रामदेव

हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से पतंजलि आयुर्वेद को विज्ञापनों में उसकी दवाओं को लेकर बीमारियों के इलाज के बारे में "झूठे" और "भ्रामक" दावे करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से चेतावन मिलने के बाद पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने बुधवार को कहा कि वे इस लड़ाई को आखिर तक लड़ेंगे।

रामदेव ने कहा, "एक-एक कंपनी का 25, 50 लाख करोड़ रुपये का, 100-100 करोड़, 200 करोड़ रुपये का साम्राज्य है। पैसे से सच और झूठ का निर्णय नहीं कर सकते। एलोपैथी वालों के पास अस्पताल ज्यादा हैं, उनके पास डॉक्टर ज्यादा हैं, उनकी आवाज ज्यादा सुनी जाती है। हमारे पास ज्ञान-विज्ञान की और अनुसंधान की दौलत है। हम अकेली संस्था भी पूरी दुनिया के ड्रग माफियाओं से लड़ने के लिए तैयार हैं। लेकिन स्वामी रामदेव कभी डरा नहीं, कभी हारा नहीं। हम इस लड़ाई को अंतिम निर्णय तक लड़ेंगे।"

पतंजलि आयुर्वेद के एमडी बालकृष्ण ने कहा, "हमने सरकार के सभी प्रोटोकॉल, नियम-कायदों और प्रणाली का पालन किया है। कोरोनिल पर हमारे 26 अध्ययन अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए थे।" उन्होंने कहा, "हमारा काम लोगों को बीमारियों से मुक्त करना है। हम अंत तक इससे लड़ेंगे भले ही हमें मौत की सजा मिले। सत्य को हमेशा खुद को सच्चा साबित करने के लिए ज्यादा परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है और हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं।"

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, "पतंजलि आयुर्वेद के ऐसे सभी झूठे और भ्रामक विज्ञापनों को तुरंत बंद करना होगा। अदालत ऐसे किसी भी उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लेगी।"

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर किसी बीमारी के इलाज के बारे में गलत दावा किया जाता है तो वो पतंजलि के हर प्रोडेक्ट पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने पर भी विचार कर सकती है।