Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केदारनाथ में बर्फवारी के बाद मौसम बना सर्द

हिमालय में विराजमान ग्यारवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट शीत काल के लिए बंद होने  में मात्र 21 दिन का समय शेष रह गया है। दीपावली के दौरान भैया दूज के पावन पर्व के शुभ अवसर पर धाम के कपाट छः माह शीत काल के लिए बंद किए जाएंगे। 
वहीं कपाट बंद होने से पूर्व बर्फवारी के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शनों को पाहुँच रहे हैं। जहां धाम में बर्फवारी हो जाने के बाद मौसम काफी सर्द बना हुआ है।


तापमान रात्रि में माइनस में आंका जा रहा है। वहीं श्रद्धालु सभी कठिनाइयों को पार कर लगातार धाम पाहुँचा रहे हैं। बीते विजय दशमी पर्व पर 15 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए ।

वहीं कपाट खुलने से अभी तक 17 लाख 86 हज़ार 106 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। वहीं धाम में ठंड को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर समिति लगातार अलाव की व्यवस्था कर रही है ,साथ तीर्थ यात्रियों से गर्म कपड़े साथ लाने की अपील की जा रही है।