Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उखीमठ में ग्रामीणों ने लकड़ी का अस्थाई पुल किया तैयार, मदमहेश्वर धाम मार्ग के पड़ावों पर लौटेगी रौनक

Uttarakhand Weather: पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मधु गंगा नदी पर लोक निर्माण विभाग व गौण्डार गाँव के ग्रामीणों के प्रयासों से लकड़ी का अस्थाई पुल बनकर तैयार हो गया है. बनातोली में मधु गंगा पर अस्थाई पुल के बनने से विगत कई दिनों से विरान पडे़ मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वों पर एक बार फिर से रौनक लौटने की आशा जग गयी है.

अब श्रद्धालु मदमहेश्वर तीर्थ के दर्शन आसानी से कर सकते हैं, बता दें कि मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मधु गंगा पर बना लोहे का पुल 14 अगस्त को मदमहेश्वर घाटी में हुई अतिवृद्धि के कारण मधु गंगा की तेज धाराओं में समा गया था. इसके साथ ही शासन-प्रशासन की मदद से 16 अगस्त को मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर फसें 293 तीर्थ यात्रियों को रेक्स्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था. जो बीते 16 अगस्त से मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़व विरान पडे़ हुए थे.

लोक निर्माण विभाग व गौण्डार के ग्रामीणों द्वारा मधु गंगा पर अस्थाई पुल का निर्माण करने से एक बार पुनः मदमहेश्वर धाम की यात्रा विधिवत शुरू होने की संभावनाएं बन गयी है. बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में लगतार बारिश का दौर जारी है, जिससे कई जगहों पर भूस्खलन हुआ और कई मार्ग बंद पडे हुए हैं. ऐसे में शिविर बनातोली में बारिश के कारण बहुत नुकसान हुआ था, जिसके बाद अब ग्रामीणों के प्रयासों से लकड़ी का अस्थाई पुल बनकर तैयार कर दिया है.