Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Uttarakhand tunnel accident: वर्टिकल ड्रिलिंग रविवार से शुरू, पहले दिन 20 मीटर तक ड्रिलिंग

उत्तराखंड के सिल्कयारा में सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने का रास्ता बनाने के लिए रविवार से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू की गई। पहले दिन 20 मीटर की ड्रिलिंग की गई। बचावकर्मियों को सुरंग तक पहुंचने के लिए 86 मीटर नीचे तक खुदाई करनी पड़ेगी। 

राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने कहा कि अगर कोई बाधा नहीं आई तो वर्टिकल ड्रिलिंग गुरुवार तक खत्म हो जाएगी। जैसे-जैसे ड्रिलिंग का काम आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए 700 मिलीमीटर चौड़े पाइप डाले जा रहे है। 

सुरंग के मलबे में ऑगर मशीन के ब्लेड फंसने की वजह से हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया था, जिसके बाद वर्टिकल ड्रिलिंग का रास्ता अपनाया गया। उत्तराखंड के चारधाम मार्ग पर बन रहे सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढहने से 41 मजदूर 16 दिनों से अंदर फंसे हुए हैं।