Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सीएम धामी ने अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- गांव विकसित होगा तो समाज विकसित होगा

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में चुने गए ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम ने सर्वप्रथम ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

धामी ने नए अधिकारियों से कहा, "मुझे भरोसा है कि आप, युवा, सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ गांवों, अपनी पंचायतों को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।" हमें सबसे पहले गांव विकसित करना होगा। गांव विकसित होगा तो समाज विकसित होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि 12:30 बजे सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी बैठक करेंगे। 1:55 बजे त्यागी रोड से बन्नू स्कूल मैदान तक सीएम धामी रोड शो करेंगे। नारी शक्ति महोत्सव 2024 में शामिल होंगे। बन्नू स्कूल मैदान में नारी शक्ति महोत्सव 2024 का आयोजन होगा।