Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड: भारी बारिश के बीद हरिद्वार में उफान पर गंगा, निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल कुमार निमेश ने कहा, "जल स्तर खतरे के निशान से 75 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। रात में 3,16,499 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।"

मौसम विभाग की तरफ से देहरादून और नैनीताल समेत उत्तराखंड के छह जिलों में सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, इस मानसून के दौरान विभिन्न घटनाओं में अब तक 60 लोगों की जान चली गई है, 37 घायल हैं और 17 लोग लापता हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दो दिनों के लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग जगाहों पर गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

सरकार ने जिलाधिकारियों और एसडीआरएफ को किसी भी आपात स्थिति में लोगों की मदद के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया है।