Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड: काशी और उज्जैन की तर्ज पर हरिद्वार की हर की पौड़ी में बनेगा कॉरिडोर

काशी और उज्जैन में मंदिर कॉरिडोर बनाने के बाद अब उत्तराखंड इस सिलसिले को आगे बढ़ाने जा रहा हैै। उत्तराखंड कैबिनेट ने हरिद्वार की हर की पौड़ी और ऋषिकेश में एक-एक कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

दो धार्मिक स्थलों के पुनर्विकास का लक्ष्य पर्यटकों और तीर्थयात्रियों दोनों के लिए बेहतर सुविधाएं देना और यात्रा का सुखद अनुभव कराना है। 

राज्य सरकार का लक्ष्य छह महीने के भीतर प्रोजेक्ट को आखिरी रूप देना है। साथ ही इसे अक्टूबर 2026 तक पूरा का लक्ष्य भी तय किया गया है। एक बार एडमिनिस्ट्रेटिव स्ट्रक्चर बन जाने के बाद प्रोजेक्ट टेंडर के चरण में प्रवेश करेगी।

इस दौरान परियोजना की निगरानी और अलग-अलग कामों के लिए ड्राफ्ट देने के लिए सलाहकारों को काम पर रखा जाएगा। इसके आधार पर टेंडर दिए जाएंगे।

प्रोजेक्ट की वजह से प्रभावित होने वाले व्यवसायों और घरों के पुनर्वास के लिए भी योजना तैयार की जाएगी।