Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स बोले- सम्मानित महसूस कर रहा हूं, मैं टनल में फंसे 41 मजदूरों का पिता था

Uttarkashi Tunnel Rescue: ऑस्ट्रेलियाई टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने सोमवार को करीब 17 दिनों तक उत्तराखंड की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सफल बचाव अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि मजदूरों के रेस्क्यू में जो भूमिका उन्होंने निभाई उसके लिए उन्हें गर्व है।

अर्नोल्ड डिक्स ने ये बयान दिल्ली में आयोजित ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के एक कार्यक्रम में दिया। कार्यक्रम में डिक्स को हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने सम्मानित भी किया। रेस्क्यू ऑपरेशन में डिक्स ने अहम भूमिका निभाई। 

डिक्स ने बताया कि उनके करियर में उन्होंने संघीय सरकार, राज्य सरकार, बचाव एजेंसियों, सेना, निजी इकाई, स्वयंसेवकों के बीच इतना अद्भुत समन्वय कभी नहीं देखा। डिक्स जिनेवा में इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के प्रमुख हैं।

उत्तराखंड में चार धाम मार्ग पर सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था। जिससे अंदर वहां काम करने वाले 41 मजदूर फंस गए। कई एजेंसियों के प्रयासों से मंगलवार को सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।