Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सीमांत क्षेत्र जिले में दर्दनाक सड़क हादसा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सीमांत क्षेत्र जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।बताया जा रहा है कि एक  कैम्पर बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर काली नदी में गिर गया है।इस हादसे में 5 लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसा  धारचूला क्षेत्र के पांगला में हुआ है।

 जानकारी के मुताबिक वाहन  गुंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास गहरी खाई में गिरने के बाद काली नदी में समा गया।वाहन में 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं।सभी लोगो की मौत की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल मौत के आंकड़ों को लेकर कोई जानकारी स्पस्ट नहीं हो पा रही है आपदा विभाग पिथौरागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की लापता होने की सूचना है वहीं विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस एसडीआरएफ की टीम है घटनास्थल के लिए रेस्क्यू अभियान हेतु रवाना हो गई हैं।