Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रुद्रप्रयाग शहर में मिलेगी जाम से निजात, तेजी से चल रहा बाईपास के निर्माण का काम

रुद्रप्रयाग शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए रुद्रप्रयाग बाईपास का निर्माण तेजी से चल रहा है। परियोजना के दूसरे चरण में बनाई जा रही 900 मीटर लंबी सुरंग आर-पार हो गई है। उम्मीद है कि दो माह के भीतर सुरंग का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिसके बाद यहां वाहन दौड़ने लगेंगे।

इसके अलावा बाईपास पर मोटर पुल के लिए बेसमेंट का निर्माण कार्य भी पूरा हो गया है। बाईपास से चारधाम यात्रा समेत चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के निवासियों को भी लाभ मिलेगा। वर्ष 2003-2004 में रुद्रप्रयाग शहर की भौगोलिक परिस्थिति और जनता की मांग पर बाईपास के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

156 करोड़ की लागत वाले दूसरे चरण के निर्माण को स्वीकृति वर्ष 2021 में मिल गई थी, लेकिन बजट स्वीकृत न होने से कार्य लटक गया था। लंबे इंतजार के बाद दिसंबर 2022 में बजट स्वीकृत हुआ, तब जाकर नेशनल हाईवे लोनिवि ने दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू किया। जिसके बाद से सुरंग और पुल का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।