Breaking News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमचाल के मंडी, शिमला और सोलन में करेंगी जनसभा     |   आज झारखंड और पश्चिम बंगाल रोड शो करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा     |   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में करेंगे रोड शो     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में NDA उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार     |   पंजाब: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लुधियाना में जनसभा को करेंगे संबोधित     |  

चंपावत के कोलीढेक झील की बदलेगी तस्वीर, पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा

उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट में स्थित कोलीढेक झील में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए झील के सौंदर्यीकरण, लाइटिंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग, ग्रीन पार्क निर्माण, शौचालय निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे।

कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत झील में आने वाले पर्यटकों के लिए वोटिंग के अलावा बच्चों के लिए एक चिल्ड्रन पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पर्यटन से संबंधित सभी प्रस्तावित कार्यों का आगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है।

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने के लिए पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने के साथ ही नए पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोलीढेक झील में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए स्वदेश दर्शन के अंतर्गत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सूखीढांग क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक श्यामलाताल झील की दशा भी सुधारी जाएगी।