Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बदलने वाली है हर की पौड़ी की तस्वीर, अब आरती के दौरान लाइट, साउंड और लेजर शो का ले सकेंगे आनंद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद भ्रमण के दौरान हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में प्रतिभाग किया। उन्होंने भारत की प्राचीन और पौराणिक शक्ति पीठों से सीधा संबंध रखने वाले सतीकुंड को शीघ्र ही विश्व स्तरीय संरचना देकर भव्य स्वरूप में विकसित किए जाने, हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के दौरान लाइट, साउंड और लेजर शो के माध्यम से गंगा के अवतरण का तीर्थ यात्रियों के बीच प्रदर्शन की व्यवस्था किए जाने, हरकी पैड़ी के आस-पास के सभी पुलों पर फसाड लाइटिग की व्यवस्था किए जाने की घोषणाएं की।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरकी पैड़ी पहुंचे। जहां गंगा आरती में प्रतिभाग किया। गंगा मैया से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान तीर्थ यात्रियों की सुविधा को कई सौगात दी। प्राचीन शक्ति पीठों से सीधा संबंध रखने और हिंदू धर्म के प्रसार के पुरातन केंद्र के रूप में प्रसिद्ध सतीकुंड को शीघ्र ही विश्वस्तरीय संरचना के तहत भव्य रूप दिया जाएगा।

सीएम धामी ने हर की पैड़ी के आस-पास के सभी पुलों पर फसाड लाइटिंग की व्यवस्था किए जाने की बात कही। कहा कि हरकी पैड़ी के आसपास के पुल केवल कुंभ के दौरान ही प्रकाशमान होते हैं। जबकि यहां तीर्थ यात्रियों का वर्ष-भर आना-जाना लगा रहता है। इसलिए हर की पैड़ी के आस-पास के सभी पुलों को प्रतिदिन शाम होते ही रंग बिरंगी रोशनी फसाड से प्रकाशमान किए जाएंगे।