Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Snowfall: बदरीनाथ-केदारनाथ में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालुओं की संख्या में दिखा भारी इजाफा

Snowfall: मानसून सीजन समाप्त होने के बाद केदारघाटी और बद्रीनाथ धाम में आज सीजन की पहली बर्फबारी हुई, इस दौरान धाम में आए श्रद्धालु बर्फबारी से झूम उठे. केदारनाथ धाम के साथ ही केदारघाटी के पड़ावों पर भी बारिश जारी है।

बदरीनाथ-केदारनाथ के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों ने बर्फबरी का नजारा देख श्रद्धालु झूम उठे, इसके बाद धाम में कड़ाके ठंड पड़ने लगी. तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी। बारिश के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की की ऊंची चोटियों पर आज सुबह से बर्फबारी हो रही है।

मौसम के बदलने के बाद सोनप्रयाग से श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए रवाना होने लगे हैं, धाम में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। हर दिन लगभग सात से आठ हजार श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। वहीं मौसम साफ होने पर हेली सेवाएं भी उड़ान जारी रखी हैं। केदारघाटी के साथ ही आसपास के इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. केदारनाथ, मदमहेश्वर, नन्दीकुण्ड के साथ ही तुंगनाथ धामों के तापमान में भारी गिरावट देखी गई.

इसके साथ ही आने वाले दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है, तो एक बार फिर से एक बार बारिश शुरू होने के बाद बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई हैं, भारी बारिश के बीच बदरीनाथ धाम में भारी सख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। बारिश की चलती धाम में भी अब हल्की ठंड भी शुरू हो गई है।

मौसम विभाग ने आज राज्य के चार जिलों देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, इसके साथ ही देहरादून और चमोली में 11 और 12 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है