Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिगम्बर अखाड़े के संत हुए लापता, हरिद्वार में करने जा रहे थे श्रीमद्भागवत कथा

जम्मू से ट्रेन में हरिद्वार लौट रहे दिगम्बर अखाड़े के बुजुर्ग संत संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। अखाड़े के संतों ने पहले अपने स्तर से महंत पवित्र दास महाराज की तलाश की, कोई सुराग न मिलने पर कनखल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

बुजुर्ग संत को आखिरी बार ऋषिकेश में देखे जाने की जानकारी मिली है। एक पुलिस टीम ऋषिकेश व हरिद्वार में उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, कनखल के बैरागी कैंप स्थित श्री दिगंबर अखाड़ा के 80 साल के संत स्वामी पवित्र दास महाराज पांच दिसंबर को जम्मू से हरिद्वार आने के लिए निकले थे।

संत स्वामी पवित्र दास महाराज को 10 दिसंबर से बैरागी कैंप में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराना था, लेकिन संत हरिद्वार नहीं पहुंचे। अखाड़े के संतों ने अपने स्तर से खोजबीन की। उनके मोबाइल पर भी कोई संपर्क नहीं हो पाया। तब संतों की चिंता बढ़ गई और पुलिस को सूचना दी गई।