Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जिम कॉर्बेट के पास दुर्लभ किस्म का सलाजर पिट वाइपर पाया गया

सलाजर पिट वाइपर सांपों की दुर्लभ प्रजाति है। ये सांप उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में एक दशक से भी ज्यादा समय बाद देखने को मिला। पिछले हफ्ते वन अधिकारियों ने इस जहरीले सांप को रामनगर में देखा और रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा। सांपों की इस दुर्लभ प्रजाति की मौजूदगी से वन्यजीव प्रेमी खुश हैं। टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक सांपों की ये प्रजाति कॉर्बेट रिजर्व में पहले भी देखी गई है, लेकिन इसकी मौजूदगी साबित करने के लिए ज्यादा दस्तावेजी रिकॉर्ड नहीं हैं।

सुनहरे रंग का सलाजर पिट वाइपर सांप काफी जहरीला माना जाता है। इसके मुंह के पास दो सेंसरी ऑर्गन होते हैं, जिनके जरिये ये शिकार करने के लिए गर्म खून वाले प्राणियों की पहचान कर सकता है।