Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

Ramnagar: सैलानियों के लिए खोला जायेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन

कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन कल सुबह से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिसको लेकर पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कल सुबह पार्क प्रशासन के अधिकारीयो की मौजूदगी में धनगढी गेट से सैलानियों को ढिकाला डे सफारी व रात्रि विश्राम के लिए भेजा जाएगा।

ढिकाला घूमने आने वाले सैलानी यहां बाघ देखने के अलावा यहाँ के प्राकृतिक वातावरण को देखने के लिए भी लालायित रहते हैं, बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन मानसून सत्र के कारण सैलानियों की सुरक्षा के लिहाज़ हर वर्ष 15जून को बंद कर दिया जाता है, इसी दिन से अलग-अलग जोनों में रात्रि विश्राम सुविधा भी पर्यटकों के लिए बंद कर दी जाती है।

कल 15 नवम्बर से यह जोन सैलानियों के सुबह 6बजकर 30 मिनट पर खोल दिया जाएगा | वही कॉर्बेट प्रशासन को उम्मीद है कि ढिकाला खुलने के बाद पर्यटन में और अधिक इज़ाफ़ा होगा।

वहीं बातचीत करते हुए पार्क के डिप्टी डायरेक्टर दिगांत नायक ने बताया कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है ,पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टिगत मार्ग वगैरह सब दुरुस्त कर लिए गए हैं,साथ ही रात्रि विश्राम कक्ष वगैरा सब तैयार कर लिए गए हैं उन्होंने कहा कि कल खुलने वाले ढिकाला जोन में 27 दिसंबर तक रात्रि विश्राम के सभी कक्ष पैक हो चुके हैं।