Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बागेश्वर में खांसी, जुकाम व बुखार के रोगी बढ़े 15 बच्चे डेंगू के मरीज भी जिला अस्पताल पहुंचे

बागेश्वर में मौसम परिवर्तन होते ही जिला अस्पताल में मरीजों की जनसंख्या बढ़ती जा रही है। रोजाना 500 से ज्यादा ओपीडी आ रही है, जिसमें अधिकतर मामले खांसी, बुखार, जुखाम के मामले आ रहे हैं।

फिजिशियन डॉक्टर सीएस भैसोड़ा ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने से ठंड बढ़ रही है। ठंड से बचाव की जरूरत है,  साथ ही बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र सिंह मेर ने बताया कि बच्चों में भी अधिकतर खांसी, सर्दी, बुखार के मामले आ रहे हैं और 70 से जायदा दिन के बच्चो की ओपीडी आ रही है, उन्होंने बच्चों के परिजनों से बच्चों की खान पान पर ध्यान रखने और बिना चिकित्सक के सलाह के मेडिकल से दवाई नहीं खिलाने को कहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने के भीतर 15 बच्चे डेंगू के मरीज भी अस्पताल पहुंचे हैं सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है।