Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान योजना के तहत होगा खिलाड़ियों का चयन, हर माह मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Dehradun News: उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल दिवस के पर 14 से 23 वर्ष के बच्चों के लिए खेल प्रोत्साहन राशि शुरू की जाएगी, जिसके तहत हर जिले से 100 बालक और 100 बालिकाओं का चयन किया जाएगा और उन्हें हर महीने 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी. इसके लिए रेखा आर्या ने बताया कि बच्चों के आगे अपने खेल संसाधन लेने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक अड़चन नहीं आएगी.

आज आगामी 29 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारियों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने खेल मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये। रेखा आर्या ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 14 से 23 वर्ष तक के बच्चों के लिए सीएम धामी ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदीयमान प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ करेंगे,जिसमें 14 से 23 वर्ष तक के बच्चों को हर महीने 2 हजार रू खेल छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

इस योजना के तहत हर जिले से 100 बालक और 100 बालिकाओं का चयन करते हुए कुल 2600 खिलाड़ी चयनित किये जायेंगे। जिसके बाद इस राशि से बच्चे अपने खेल संसाधन के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक अड़चन नहीं आएगी। इसके साथ ही बैठक में स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फण्ड, खेल छात्रवृत्ति को जारी करना, खेल पॉलिसी के अंतर्गत जारी किये जाने वाले शासनादेश ,खिलाड़ियों को क्षेतिज आरक्षण दिए जाने को लेकर चर्चा की गई।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अब हम हिमालय पुत्र रत्न अवार्ड से भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बनाने जा रहे है जिसके लिए 6 खिलाड़ियों को 1 लाख रुपये की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा ,इसके प्रस्ताव को बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं।