Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अंकिता भंडारी के नाम पर होगा नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट का नाम, सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के राजकीय नर्सिंग डोभ (श्रीकोट) का नाम अब अंकिता भंडारी के नाम पर करने का ऐलान किया है. अब यह नर्सिंग कॉलेज उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के नाम से जाना जाएगा. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार बेटी अंकिता के परिजनों के साथ खड़ी है और प्रदेश की हर बेटी का सम्मान और सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबध्द है. राज्य की हर बेटी का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबध्द है. 

gfgg

शुक्रवार को 2 गवाहों के हुए बयान दर्ज
अपर जिला जज एवं सत्र न्यायलय में बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान फोरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह और इलेक्ट्रशियन कुलदीप सिंह के बयान दर्ज किए गए. कुलदीप ने कोर्ट को बताया कि 18 सितंबर को अंकिता वनंत्रा रिसॉर्ट में मौजूद थी जबकि 19 सितंबर को अंकिता के गुमशुदा होने पर रिसॉर्ट में हंगामा हो रहा था. 

वहीं, फॉरेंसिक यूनिट के सदस्य सज्जन सिंह ने बताया कि वनंत्रा रिसॉर्ट में बने अंकिता भंडारी के कमरे में कप, गिलास, प्लेट और दीवारों पर आरोपी के फिंगरप्रिट मैच नहीं हो रहे है. 23 सितंबर को टीम ने वनंत्रा रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी के कमरे की फोटो और वीडियोग्रापी की थी. 

अंकिता भंडारी हत्याकांड
पौड़ी जिले की श्रीकोटडोभ गांव निवासी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का कां करती थी. 18 सितंबर 2022 को अंकिता अचानक गायब हो गई थी. पुलिस ने जांच करते हुए रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, दोस्त अंकित गुप्ता और रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर पर अंकिता के गायब होने का शक जताया था. पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने अंकिता की हत्या की बात कबूल ली. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को अंकिता को चीला बैराज की नहर में धक्का दे दिया था. इसके बाद 24 सितंबर को अंकिता का शव नहर से बरामद कर लिया गया था.