Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अब उत्तराखंड के हर गांव में होगी सड़क, सीएम धामी ने नई योजना को दी हरी झंडी

उत्तराखंड में सड़क संपर्क पर विशेष जोर दे रही धामी सरकार ने अब उन गांवों की सुध ली है, जो अभी तक सड़क सुविधा से वंचित हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 'मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना' प्रारंभ करने को हरी झंडी दे दी गई।

योजना के अंतर्गत सड़क से अछूते 2035 गांवों के लिए 6276 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण होगा, जबकि 1142 गांवों की पूर्व में कट चुकी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इस पहल के धरातल पर मूर्त रूप लेने पर 2.12 लाख आबादी को लाभ मिलेगा। इसके अलावा नंदा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित 35088 लाभार्थियों को जल्द ही 15000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध होगी।

कैबिनेट ने इसके लिए 52.63 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी। इन लाभार्थियों ने वर्ष 2009-10 से 2016-17 तक आवेदन किए थे। सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में रखे गए विभिन्न विभागों से संबंधित 14 प्रस्तावों को विमर्श के बाद स्वीकृति दी गई। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी मीडिया से साझा की।