Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तरकाशी पहुंचे नितिन गडकरी और सीएम धामी, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा

Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का आंकलन करने के लिए रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी पहुंचे। 

उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग हादसे के सातवें दिन शनिवार को अधिकारियों ने उस पहाड़ी के ऊपर से एक 'वर्टिकल होल' बनाने के लिए ड्रिलिंग करने की तैयारियां शुरू कर दी है जिसके नीचे पिछले करीब एक हफ्ते से फंसे 41 मजदूरों को खाना भेजा जा रहा है और लगातार संपर्क साधा जा रहा है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों और साइट पर विशेषज्ञों की टीम ने 41 लोगों को बचाने के लिए पांच योजनाओं पर एक साथ काम करने का फैसला किया है।

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सात घंटे की ड्राइव पर बन रही  सिल्कयारा सुरंग, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना चार धाम ऑल वेदर रोड का हिस्सा है। इसका निर्माण नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत किया जा रहा है।