Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास को किया कूच, पुलिस के रोकने पर हुई झड़प

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने रविवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया, जिसमें प्रदेशभर के कार्मिक संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी, सदस्य, शिक्षक व अधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक सुर में पुरानी पेंशन बहाल होने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए कर्मचारी परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से जुलूस के रूप में मुख्यमंत्री आवास को निकले। मगर पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बेरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। जिसे लेकर पुलिस व कर्मचारियों के बीच तीखी झड़प हुई। कर्मचारियों ने बेरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस-कर्मचारियों के संघर्ष में कुछ कार्मिकों के कपड़े भी फट गए।

कुछ कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इस बीच कर्मचारी सड़क पर धरने पर बैठ गए। बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी इंद्र सिंह कड़ाकोटी ज्ञापन लेने पहुंचे।