Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

सीएम धामी के बयान पर करन माहरा की तीखी प्रतिक्रिया, उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्लान

Bageshwar By-Election: कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में दिए गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान पर पलटवार किया है. माहरा ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में हार की आशंका के चलते भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस तरह का बयान दे रहा है.  

माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम धामी ने बागेश्वर में बयान दिया है कि 'कांग्रेस को वोट देना जहर पीने के बराबर है', उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. करन माहरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार केवल प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर सत्ता में काबिज है.  

सरकार के पास अपना एक भी ठोस काम दिखाने लायक नहीं है. इसलिए उपचुनाव के समय इस तरह के बयान देकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. जबकि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भर्तियों की बंदरबाट से परेशान है. जिसका जवाब बागेश्वर की जनता अपने मत के जरिए देगी.  

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली कांग्रेस पार्टी, जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम कर रही है. जबकि भाजपा नेता बनावटी मुद्दे खड़े कर रहे है. माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश का साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने तथा जाति-धर्म के नाम पर लड़ाने के अलावा कुछ भी नहीं किया है.