Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

वन विभाग की संयुक्त टीम ने फ्लैग मार्च के दौरान जब्त की लाखों रुपये की अवैध लकड़ी

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम के अंतर्गत आने वाले उधम सिंह नगर के बाजपुर क्षेत्र के कुछ अवैध पातन की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से तराई पश्चिमी को लगातार अवैध पाटन की सूचना मिल रही थी,वहीं लगातार मिल रही  शिकायतों के बाद आज रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या के निर्देशन में प्रदीप कुमार धौलाखन्डी उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के नेतृत्व में अवैध पातन के विरुद्ध रामनगर से बाजपुर तक फ्लैग मार्च निकालते हुए छापेमार कार्रवाई की गई जिसमें लाखों रुपए की अवैध जलोनी ,मिश्रित सोख्ता की 7 ट्रोलिया लकड़ियाँ बरामद कर वन परिसर में रखी गई है।


वही इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर तराई पश्चिम के डीएफओ  प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि अवैध पातन को लेकर हमारा उधमसिंहनगर पहले से ही संवेदनशील रहा है और लगातार इन क्षेत्रों से हमारे पास अवैध पातन की शिकायतें आ रही थी, यह लोग जंगलों से लकड़ियां काटकर टाल बनाकर उन लकड़ियों को बेचा जा रहा है,उन्होंने बताया कि उसी सूचना को आधार मानते हुए हमारे द्वारा तराई वेस्ट की सारी टीम, रामनगर वानप्रभाग कॉर्बेट टाइगर रिजर्व व वन निगम की सयुक्त टीम बनाकर छापेमार करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया जिससे अवैध पातन करने वाले व चोरी का माल बेचने वालों में भय का माहौल पैदा हो, तो उसी क्रम में टाल में रखा हुआ अलग अलग जगह से 10 से 15 ट्रेक्टर ट्रॉली में सोख्ता,जलौनी की अवैध लकड़ियां बरामद हुई,जिसकी कीमत लाखों में है।   डीएफओ ने कहा कि अभी लकड़ियों की कीमत का आंकड़ा लगाया जा रहा है लेकिन कीमत लाखों में है।