Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हरिद्वार में बेघरों को मिलेगी ठंड से राहत, बनने जा रहा है 150 व्यक्तियों के लिए रैनबसेरा

आने वाले समय में बेघर और गरीबों को ठंड और बरसात में खासी राहत मिलेगी। नगर निगम प्रशासन की ओर से पावन धाम के समीप 150 व्यक्तियों की क्षमता का नया रैन बसेरा बनाया जाएगा। निर्माण को शासन की ओर से स्वीकृति और 109.99 लाख की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। निर्माण को नगर निगम प्रशासन की ओर से टेंडर कराया जा चुका है।

धर्मनगरी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बेघर और गरीबों पर ठंड की मार ज्यादा पड़ रही है। हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से वर्तमान में इनके लिए तीन रैनबसेरों की व्यवस्था है। इनमें हाथीपुल के पास एक रैन बसेरा महिलाओं के लिए है। जिसकी क्षमता है 100 है। सीसीआर के पास स्थित पुरुष रैनबसेरा की क्षमता जहां सौ लोगों की है, वहीं अलकनंदा घाट के समीप स्थित रैनबसेरे की क्षमता 50 व्यक्तियों की है।

उत्तरी हरिद्वार के पावन धाम के समीप 150 लोगों की क्षमता का नया रैनबसेरा बनने से कुल क्षमता 400 लोगों की हो जाएगी। सुविधाओं से लैस मल्टी स्टोरी रैन बसेरे के निर्माण से बेघर व गरीबों को खासी सहूलियत होगी। खासकर सर्दी व बरसात में इसका समुचित लाभ मिलेगा। बजट स्वीकृत होने से जल्द इसका निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।