Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड: केदारनाथ में फिर से भारी बर्फबारी, तीर्थ यात्रियों को प्रशासन ने दी खास सलाह

उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को फिर से भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों को मौसम अपडेट के मुताबिक ही केदारनाथ मंदिर की यात्रा करने की सलाह दी है।

पुलिस ने कहा कि देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए आ रहे हैं। अप्रैल और मई में यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 17.08 लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ, 15.90 लाख बद्रीनाथ, 8.46 लाख गंगोत्री और 6.94 लाख यमुनोत्री की यात्रा कर चुके हैं।

हिमालय की चोटी और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच भगवान शिव के इस मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।