Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, देहरादून-नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मानसून की बारिश लगातार जारी है, पहाड़ी जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी लगातार तेज बारिश हो रही है. बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से राजधानी देहरादून के कई इलाकों में जलभराव जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं.

राजधानी देहरादून में भारी बारिश से कई जगह नुकसान हुआ है, प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी नुकसान पहुंचा है. टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरि महाराज ने बताया कि देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते मंदिर परिसर में लगी लिफ्ट के किनारे वाला पुश्ता ढह गया है. इससे मंदिर में किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मजदूर लगाकर मलबे को साफ किया गया है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार देहरादून समेत दस जिलों में आज भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो हरिद्वार, टिहरी, चमोली, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है जबकि आगामी 22 अगस्त से एक बार फिर से पूरे प्रदेशभर में भारी बारिश होने की आशंका हैं।