Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कोटावाली नदी में फंसी हरिद्वार डिपो की बस, पुलिस ने समय पर रेस्क्यू कर बचाई 22 जिंदगियां

यात्रियों से भरी एक बस श्यामपुर क्षेत्र में नजीबाबाद हाईवे पर कोटावाली नदी में फंस गई, जिससे अफरातफरी मच गई। चारों तरफ नदी का पानी नजर आने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में रेस्क्यू आपरेशन करते हुए बस में सवार सभी 22 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। जान बचने पर यात्रियों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।

पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार डिपो की एक बस कोटावाली नदी में फंस गई है, जिसमें कुल 22 यात्री सवार हैं। सूचना पर चिड़ियापुर पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इधर से श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा थाने की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। नदी के रेत में धंसने के बाद बस धीरे-धीरे एक तरफ झुकने लगी।

पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और एक-एक कर कुल 22 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया। यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। बाद में बस को भी क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला और गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।