Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Harak Singh Rawat: उत्तराखंड में हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजलेंस की छापेमारी, गरमाई सियासत

राज्य में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के कई ठिकानों पर विजलेंस टीम ने छापा मारा है, जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के विकासनगर के नामी काॅलेज पर विजिलेंस टीम ने छापामारी की है. जिसके बाद एक बार फिर राज्य की सियासत गरमा गयी है.
 
विजलेंस टीम ने सहसपुर के शंकरपुर में स्थित है एक मेडिकल साइंस कॉलेज में छापेमारी की है, जो  मंत्री हरक सिंह रावत का बताया जा रहा है. मौके पर विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जिससे राज्य की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

विजिलेंस ने कांग्रेस नेता रक सिंह रावत के के ठिकानों पर छापेमारी की है, जो कॉर्पोरेट टाइगर रिजर्व में हुए अवैध निर्माण और अवैध पेड़ों के कटान को लेकर की गई है. जिसके लिए हल्द्वानी जोन में एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके तहत एक डीएफओ को भी बिजनेस ने जेल भेजा था. अब इस पर विजिलेंस ने हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की है.

वहीं विजिलेंस के डायरेक्टर मुरुगेशन का कहना है कि यह प्रॉपर्टी किसकी है अभी पता नहीं लग पाया है, लेकिन मुकदमे के अनुसार इस प्रॉपर्टी को सरकारी पैसे से खरीदा गया है.