Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मकर सक्रांति पर श्रद्धालु गंगा में लगा रहे आस्था की डुबकी

Haridwar आज मकर संक्रांति का स्नान पर्व है वैसे तो सभी गंगा स्नानो का बड़ा ही महत्व है, मगर मकर संक्रांति स्नान व्यक्ति के लिए पुण्यदायी और जीवनदायी है। हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य और मोक्ष की कामना कर रहे हैं।

साल का पहला बड़ा गंगा स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति का है इस स्नान पर्व का काफी महत्व है, क्योंकि मकर संक्रान्ति के पर्व के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो जाते हैं, इसलिए मकर संक्रांति के स्नान को खास माना जाता है,

हरिद्वार में मकर सक्रांति पर मां गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ती है, देशभर से श्रद्धालु आकर धर्मनगरी हरिद्वार मे गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन गंगा स्नान करने और तिल और खिचड़ी के साथ वस्त्रों का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है,

हरिद्वार मे गंगा स्नान के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है पूरे मेला क्षेत्र को 7 ज़ोन ओर 17 सेक्टरों में बंटा गया है जिसमें अतिरिक्त पुलिस बल को डियूटी पर लगाया गया है साथ ही किसी तरह के जाम से बचने के लिए भारी वाहनों को शहर से बाहर ही रोका गया है जिनको स्नान समाप्त होने पर ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।