Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तुंगनाथ धाम में पहली बार तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 1 लाख के पार

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों के आंकड़े ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आजादी के बाद पहली बार तुंगनाथ धाम में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। तुंगनाथ धाम में इस बार रिकार्ड तोड़ तीर्थ यात्रियों के पहुंचने से मन्दिर समिति की आय में भारी इजाफा होने के साथ स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भी वृद्धि हुई है।

जानकारी देते हुए तुंगनाथ धाम के प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि अभी तक तुंगनाथ धाम में 56 हजार 80 पुरूष, 40 हजार 477 महिलायें, 20 हजार 473 नौनिहाल तथा 1541 साधु, सन्यासी सहित 1 लाख, 18 हजार 471 तीर्थ यात्री पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व समृद्धि की कामना कर चुके हैं।