Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों का पहला वीडियो आया सामने

उत्तराखंड की सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 10 दिनों से फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम जारी है, इस बीच बचाव कर्मियों ने अंदर फंसे मजदूरों का पहला वीडियो जारी किया। सुरंग के अंदर खाना भेजने के लिए डाली गई छह इंच मोटी पाइपलाइन के जरिए भेजे गए एंडोस्कोपिक कैमरे से अंदर फंसे मजदूरों की यह तस्वीरें ली गईं हैं।


वीडियो में मजूदर पाइपलाइन के जरिए भेजे गए खाने को लेते हुए और एक-दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो मजदूरों के परिवारवालों के लिए बड़ी राहत है, जो उन्हें ये भरोसा दिलाता है कि सुरंग में फंसे मजदूर सुरक्षित हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के निदेशक अंशू मनीष खलखो ने बताया था कि मजदूरों को देखने के लिए पाइपलाइन के माध्यम से कैमरा डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कैमरा सोमवार देर शाम दिल्ली से उत्तरकाशी पहुंचा, जहां मंगलवार को इसे सुंरग में भेजा गया।